सागर -:जब युवा नशा मुक्त रहेगा,तब बेहतर तरीके से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा - मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल Mau Tv News

देवरी कला -:देवरी के युवा कार्यकर्ताओ द्वारा सांसद कप 2022 में टैनिस बाल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट नेहरु कालेज में करवाया जा रहा है जिसमें विधान सभा क्षेत्र भर की दो दर्जन टीमों ने भाग लिया आज का मुकाबला डी.एस. क्रिकेट क्लब तथा शान क्रिकेट क्लब की टीम के मध्य खेला गया क्वॉर्टर मुकाबला शान क्रिकेट क्लब की टीम ने जीता, विजयी टीम तथा खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए दमोह सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे उन्होंने कहा कि खेल हमेशा से ही मेरी रुचि का विषय रहा है,मेरा यह मानना है कि जब युवा नशा मुक्त रहेगा,तब बेहतर तरीके से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा खेल हमारे व्यक्तित्व में निखार लाता है, इसलिए सभी लोगों को खेलना चाहिए खेलने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केंद्र सरकार व राज्य सरकार भी ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर राष्ट्रीय स्तर में पहुंचाने में मदद कर रहे है उन्होंने नौजवानों को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए करवाए गए टूर्नामैंट की सराहना की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्रिकेट की गेंद खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया केंद्रीय राज्यमंत्री ने राजनीतिक व्यस्तता के बीच सांसद खेल कप देवरी पहुँचकर बल्लेबाजी में दो दो हाथ आजमाए
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा अनिल ढीमोले उमेश श्रीवास्तव कैलाश पटेल राजेंद्र मिश्रा पीतम सिंह राजपूत रविंद्र वेस एवं आयोजन समिति के संयोजक युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भारतेंदु मोंटू सिंह राजपूत आशुतोष छोटू मिश्रा नीलेश रैकवार अशू दुबे विनीत ढीमोले विक्रम सतीश रजक नीरज तिवारी आनंद दीक्षित विकी लारिया गुलशन उड़िया राकेश घनघोर एवं तृप्ति लोधी वंदना दुबे काफी अधिक संख्या में क्षेत्रीय युवा उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेल
जिला - सागर
Mau Tv News
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ