सागर -: अनिश्चितकालीन काम बंद धरना कोटवार वेलयर सोसायटी संघ ने दो सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सागर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन Mau Tv News

सागर-:दिनांक 5 मई से अनिश्चितकालीन कोटवार वेलयर सोसाइटी संघ धरने का जन आवाज मंच एवं किसान संघर्ष समिति और शिक्षा क्रांति परिवर्तन आंदोलन समर्थन करता है इस धरना एवं सागर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की जानकारी देते हुए जन आवाज मंच एवं किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिनय श्रीवास ने बताया दो मांगों को लेकर यह धरना चलाया जा रहा है पहली मांग इन्हें प्रतिमाह ₹400 दिए जाने वाला एवं ₹13 प्रतिदिन यह आज की महंगाई के दौर में ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं सरकार इन्हें चतुर्थ वर्ग श्रेणी के हिसाब से मानदेय दे एवं साथ ही जो इन्हें पूर्व में जमीनें दी गई थी उसे भूमि स्वामी का अधिकार देते हुए बंदी एवं पट्टा दे शिक्षा परिवर्तन आंदोलन की प्रमुख लक्ष्मी कुशवाहा ओबीसी क्रांति सेना की प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें किसान एवं मजदूर और कोटवारों ने नारे लगाते हुए कलेक्टर परिसर पहुंच कर ज्ञापन दिया दौरान जन आवाज मंच के नगर प्रभारी अरविंद पंथी संस्थापक एडवोकेट देवेंद्र सिंह जी ओबीसी क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक बबीता ठाकुर ओबीसी क्रांति सेना की प्रदेश मीडिया प्रभारी कुल्लू कोरी अनु कुर्मी कोटवार राम रतन प्रताप अनीता मीणा फूल सिंह नारायण दिनेश एवं विभिन्न साथियों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया
Riport -: रामबाबू पटेल सागर 
जिला सागर - Mau Tv News
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ