देवरी कला-: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गरीबों के पक्के आशियाने के सपने साकार हुए ऐसे ही देवरी तहसील के तीतरपानी ग्राम पंचायत में धनीराम गौड़ और प्रेम नारायण नामदेव को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास का सपना साकार हुआ, जिसमें गृह प्रवेशम फीता काटकर अंकित पटैरिया और जयेश पटैरिया ने किया
हितग्राही ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत तीतरपानी में वर्षों से कच्चे मकान में निवास कर रहे थे कच्चे मकान में बारिश के समय आए दिन पानी भर जाता था जिससे उनको तथा उनके पूरे परिवार को समस्याओं से जूझना पड़ता था इसके उपरांत उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिला और उन्होंने योजना का लाभ लेकर अपने पक्के मकान का निर्माण करवाया अब वह खुशी खुशी अपने पक्के आशियाने में आज 29 मार्च को ग्रह प्रवेश करने जा रहे हैं ग्राम पंचायत तीतरपानी में भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजना में से एक महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम में श्री रविंद्र पटेरिया राकेश सेन सचिव और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
Mau Tv News
संवादाता रामबाबू पटेल
देवरी सागर
0 टिप्पणियाँ