सागर -: कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को लेकर बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया दोनों मीडिया के हमारे पत्रकार भाइयों के लिए रविवार को दा कश्मीर फाइल्स निशुल्क समाजसेवी मनीसिंह गुरोन द्वारा सभी पत्रकार साथियों के साथ स्वयं भी देखी बुंदेली दर्शन न्यूज़ की मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ स्टेट हेड लवप्रीत मनी गुरोन सागर के समस्त पत्रकार भाइयों के साथ रविवार को फिल्म देखने 12 बजे प्लेटिनम प्लाजा देखी सभी रविवार को मकरोनिया प्लेटिनम प्लाजा सिनेमा हॉल में आप सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित थे समाजसेवी लव प्रीत गुरोन ने
सागर मध्य प्रदेश द्वारा सभी 125 से अधिक सम्मानिय पत्रकार बंधुओं का हर्दिय से आभार व्यक्त किया है।
Mau Tv News
संवादाता रामबाबू पटेल
देवरी सागर
0 टिप्पणियाँ