देवरी | विगत 24 सितम्बर 2021 को स्थानीय वन अमले द्वारा ग्राम चरगुवॉ में अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के साथ हुए अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध किला मैदान देवरी में एकत्रित जन समुदाय द्वारा देवरी नगर की सड़कों पर रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। रैली में उपस्थित जनसमुदायों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की, गौडवाना महासभा, जयश, भीम आर्मी एवं अन्य पिछडा वर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री माननीय हर्ष यादव ने की। कार्यक्रम स्थल किला मैदान मै आम सभा का कार्यक्रम में मुख्य रुप से गौडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका दीदी, जयश जिला अध्यक्ष इ्ंजी.रजत दीवान, गौडवाना महासभा जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद उईके, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र जी,अ.भा. संत रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेशाध्यक्ष धनसींग अहिरवार आदिवासी कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रामशंकर आदिवासी, सहित अन्य पदाधिकारी व हजारो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि यह लड़ाई अभी शुरू हुई अब तब ही खत्म होगी जब चर गुंवा ग्राम के मेरे दलित वर्ग के लोगो को न्याय नही मिलता मै यह मुद्दा बिधान सभा मै भी उठाऊंगा जबतक न्याय नही मिलेगा तब तक शान्त नही बैठूंगा यह दलित वर्ग के भाई मेरे अपने है इन के ही आर्शीवाद से मै आज विधायक हूं तो मेरा भी कर्तव्य है कि मै इनको न्याय दिलाऊ तथा घटना मै हुये नुकसान पर मुआवजा व पट्टे दिलाऊ तथा लापरवाह वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी पर जल्द एससी एसटी एस व आगजनी आदि अन्य धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज जल्द हो वही जनपद अध्यक्ष आंचल आठया ने कहा कि चरगुवा ग्राम के मेरे दलित वर्ग से आने वाले भाईयो के साथ हुई घटना मै भाजपा को ओछी राजनीति दिख रही क्या भाजपा का एक भी नेता घटना स्थल पहुचा क्या वहां पर उन लोगो से जाना कि आप सब का क्या हाल है कैसे है आप लोग उनको खाने पीने पहनने कुछ है या नही लौटके भाजपा ओछी राजनीति कर आदिवासी भाईयो को ही गलत ठहरा रही है कि घटना वन विभाग ने नही आदिवासी भाईयो ने ही की है गजब है भाजपा के नेता ऐसी राजनीति की निंदा करती हूं यह लड़ाई अब समस्त एससी एसटी के साथ सभी संगठनों के अध्यक्षो ने कहा हम सब आज जो न्याय के लिये प्रदर्शन कर रहे वह तो शुरूआत हे यह नजारा तो देवरी का बस है पूरे जिले मै ऐसे आन्दोलन जल्द होगे यह लड़ाई पूरी दम से लडी जायेगी यदि शीघ्र प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही होती तो उग्र आन्दोलन चक्का जाम जैसे आदोलन भी करने पर हम लोग विवस होगे पूरी ताकत से समस्त संगठनो के साथ है यह लड़ाई न्यायपूर्ण है समस्त संगठनों के जिला अध्यक्षों व प्रभारियों सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसके बाद बिशाल रैली का आयोजन किया गया जो किला मैदान से होकर सिविल लाईन होते हुये तहसील परिसर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौपा गया जिसमे मांग की गई कि ग्राम चरगुआ गौरझामर के भूमिहीन आदिवासी,अनु.जाति पिछड़ा वर्ग के लोग द्वारा कई वर्षों से वन भूमि में कब्जा कर खेती कर रहे थे एवं झोपड़ी (रहवासी मकान) बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे दिनांक 24/09/2021 दिन शुक्रवार को वन विभाग द्वारा आग लगादी गई जिस से भूमि हीन19 परिवारों की गृहस्थि का सामान जलकर राख हो गया साथ ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा अभद्रता की गई इसी घटना को लेकर निम्न माँगें पूरी कराई जावे जिसमे बताया गया कि भूमिहीन आदिवासीयों अनु.जाति. पिछड़ा वर्ग के परिवारों को वन भूमि अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कृषि भूमि पटटे प्रदान किये जावे।यह कि झोपड़ी (रहवासी मकान) जलाने में वन विभाग के जितने भी अधिकारी एवं कर्मचारी सामिल थे उनके ऊपर एस.सी., एस.टी. एक्ट एवं आई पी.सी. की धारा 166 के अंतर्गत एफ. आई.आर. की कार्यवाही की जाये आगजनी की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जाये व पीड़ित परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रशासन द्वारा प्रदान की जावे।पीड़ित परिवारों में से जिन परिवारों की आवास कुटी शेष है उन्हें तत्काल आवास हेतु उचित राशि दी जावे।इस दौरान हजारो की संख्या में संगठनों के लोग शामिल रहे
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ