सागर : जिला शिक्षा अधिकारी सागर के अजब सिंह का एक ओर गजब खेल,(सहायक ग्रेड) -2 बाबू का हो गया शिक्षा विभाग के ग्रुप मै फर्जी ट्रान्सर्फर आदेश जारी रिकार्ड मै न पोर्टल पर न ही मेल पर | Mau Tv News

 

देवरी| देवरी क्षेत्र में राजनैतिक द्वोष भावना से गजब ही स्थानांतरण किये गये जो देखने मै सामने आ रहे है स्थानांतरण भी ऐसे किये गये जो नीति मै भी नही आ रहे है पर सागर के जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिह का तो खेल ही न्यारा है वो तो अपनी मनमर्जी व आदेश को ही सब कुछ नियम व नीति तथा कानून मानते है उनको न किसी नियम का फर्क पड़ता है न ही किसी बरिष्ठ अधिकारी तथा कोर्ट का डर है विगत दिन पहले अजब सिंह जी ने एक पीडित शिक्षक का यथावत रखने का हाईकोर्ट का आदेश को भी मानने से मना कर दिया था उनको हाई कोर्ट भी कुछ नही है महोदय जी का सुनने में आया है कुछ लोगो से कि किसी मंत्री का संरक्षण प्राप्त है उनके संरक्षण से ही डीईओ व डीपीसी दोनो जिले के अधिकारी पद पर एकेले बने बैठे है एक ही व्यक्ति को दो जगह प्रभार दिलाने वाले मंत्री महोदय जी कही इनकी दबंगता मनमर्जी तथा शिक्षको को प्रताडित करने की कार्यशैली आप को ही नुकसान दायक न हो जाये इनके कारण आपकी तक छवि खराब हो रही है दोनो पदो का प्रभार देकर एक ही व्यक्ति मलाई खाने के चक्कर मै शिक्षा विभाग मै प्रताड़ना के फर्जी बाडा के आये मामले सामनेआ रहे है जिले के दोनो पदो पर बिराजमान महोदय के जिले पद पर होकर पीडित शिक्षको के साथ राजनीति वाली बाते तथा अभद्रता करने की बाते इनके द्वारा ही सामने आ रही है क्या यह पार्टी गत हो गये या सभी शिक्षको को एक समान मानेगे या ऐसे ही भेदभाव करते रहेगे महोदय जी सरकार आती जाती रहती है मगर कर्मचारी अधिकारी तो हमेशा जनता का सेवक माना जाता है वो किसी पार्टी का नही होता आम जनता को आप से ही उम्मीद होती है आपके द्वारा लगातार देवरी के स्थानातंरण किये गये जिनमे कई स्थानातंरण नियम व शिक्षा नीति के विरुद्ध है उन सभी ने आपके पास आकर कई बार निवेदन किया कि नियम विरुद्ध स्थानातरण हे मगर आपने तो सुनने से ही मना कर दिया पीडित लोगो फिर जाकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई तो वहां के आदेश तक का आपने उल्लघन किया ऐसा ही देवरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय देवरी के सहायक ग्रेड-2 पर पदस्थ बाबू सतीष पटेल जो वहां स्थानातरण होकर करीब दो पहले ही आये है जबकि शिक्षा की स्थानातरण नीति मैं तीन वर्ष का नियम है कि उसके पहले स्थानातरण नही किया जा सकता है मगर उसके बाद भी उनका शिक्षा विभाग के ग्रुप मै एक फर्जी स्थानातरण आदेश डाला गया जो दिनांक 31अगस्त को जारी हुआ बताया जा रहा है जिसमे उसका स्थानातरण कर्रापुर करा दिया गया गजब तो तब हो गया जब पता चला कि आदेश सिर्फ बाट्स ऐप्स ग्रुप मै डला है जबकि स्थानातरण आदेश की काफी पोर्टल व मेल पर नही है न रिकार्ड है व ग्रुप में डले आदेश मै एक जगह 31/07/2021 दिनांक चढी तो एक जगह 31/9/2021 दिनांक चढी है मतलब दिनांक मै भी छेड़छाड की गई इस मामले मै भी जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह का गजब ही खेल देखने मिला कि इनके द्वारा राजनैतिक दोष भावना के चक्कर मै स्वंय ने ही शासन के स्थानातरण नीति का खुला उल्लघन कर दिया पीडित बावू मानसिक प्रताडित है व पीडित हाईकोर्ट मै न्याय की गुहार लगाने जा रहा है लगातार जिला शिक्षा अधिकारी के मामले आने से पीडित हाई कोर्ट मै न्याय की  गुहार लगाते जा रहे है कही ऐसा न हो कि अजब सिंह राजनैतिक भावना के चक्कर मै हाईकोर्ट की कार्यवाही का शिकार बन जाये क्योकि हाईकोर्ट सर्वोपरि है न वहां राजनीति चलेगी न ही आप का पक्ष रखेगा

Report - Rambabu Patel (Sagar)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ