सागर : यूट्यूब के कथित पत्रकार ने सरपंच से मांगे 50 हजार नही देने पर कि मारपीट, गौरझामर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज | Mau Tv News

 

देवरी| सोशल मीडिया यूट्यूब पर एडिटिंग कर बिना किसी शासकीय विभाग में पंजीयन के चैनल बनाकर गांव के लोगों के साथ लगातार ठगी चल रही है युवाओं को यूट्यूब चैनल के साथ माइक आईडी प्रेस का कार्ड दे दिया जाता है और उनसे पैसे ले लिए जाते हैं यूट्यूब चैनल पर चल रहे फर्जीवाड़े के चलते क्षेत्र में लगातार कथित फर्जी पत्रकारों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसी पत्रकार कोई भी संस्था प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से नहीं होते बल्कि यह स्वयं यूट्यूब चैनल बनाकर संपादक बनकर गांव गांव प्रेस कार्ड का विक्रय कर रहे हैं

मामला सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत है जिसमें एक आरोपी जो कि अपने आप को कथित यूट्यूब चैनल का पत्रकार बता रहा है उक्त व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत जैतपुर कछिया के आदि वासी सरपंच श्याम शौर्य के साथ ग्राम पंचायत में जाकर 50 हजार की राशि मांगी राशि ना देने पर आदिवासी सरपंच के साथ मारपीट एवं जातिगत गाली गलौज की पंचायत की कुर्सियां फेंक कर सरपंच को जान से मारने की धमकी दी गई उक्त घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया आदिवासी सरपंच ने थाना गौरझामर पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि वह जैतपुर कछिया के सरपंच है गांव के ही कथित यूट्यूब फर्जी पत्रकार गोविंद रजक पिता काशीराम रजक द्वारा अवैध रूप से 50 हजार मांगे गए पैसे ना देने पर ग्राम पंचायत में मेरे साथ मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी गई,,शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कु पूजा शर्मा के निर्देशन में गौरझामर पुलिस द्वारा आरोपी गोविंद रजक के खिलाफ 294, 323, 327 ,506 ,353 ,186 आईपीसी एवं एससीएसटी एक्ट 31द 31 ध 32 व्ही के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है

उक्त मामले में आदिवासी सरपंच द्वारा लिखित शिकायत एवं वीडियो के आधार पर गौरझामर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी गोविंद रजक पर मामला दर्ज किया गया

Report - Rambabu Patel (Sagar)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ