
सागर| नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021हेतु दिनांक7अक्टूबर 2021को नैस कार्यशाला का आयोजन संयुक्त संचालक महोदय मनीष वर्मा, लोक शिक्षण संभाग सागर, जिला सागर के मार्गदर्शन में देवरी ब्लॉक में की गई आयोजन में कक्षा तीन,पांच एवं आठ पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को कार्यशाला में बुलाया गया।नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रत्येक 3 वर्ष में होता है पिछला सर्वे 2014 एवं 2017 में हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश प्रथम एवं सागर दूसरे स्थान पर रहा था। इस बार भी एन ए एस का सर्वे प्रदेश के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूलों में 12 नवंबर 2021 को एन ए एस की परीक्षा,कक्षा 3,5,8 एवं 10 की संपन्न कराई जाएगी इस परीक्षा में बच्चों को भौतिक, व्यावहारिक एवं दैनिक जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने संबंधी पढ़ाई की जाती है। इससे संबंधित सभी विद्यालयों में साप्ताहिक प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन जारी है। जिसमें बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। सहायक संचालक महोदय का कहना है कि,आप सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए सागर संभाग जिला एवं ब्लॉक का नाम रोशन करना है आप सभी तैयार रहें एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें।इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र जैन, बीआरसी शरद कुमार विश्वकर्मा, सीएसी सत सिंह ठाकुर, वंदना दुबे एवं एनएएस नोडल अधिकारी हरीकृष्ण चौबे के साथ सभी शिक्षक कार्यशाला में उपस्थित हुए एवं कार्यशाला को सफल बनाया।
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ