भिण्ड : दीपक यादव बने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष | Mau Tv News

संपादक - अजय सिंह कुशवाह 
मौ| लंबे समय से शिक्षक हित में कार्यरत दीपक यादव की कार्य शैली को देखते हुए  आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने  भिंड जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया की अनुशंसा पर शिक्षक दीपक यादव मौ को भिंड जिला कार्यकारिणी में जिला  उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है जिस अवसर पर क्षेत्र के नरेंद्र तोमर, गिर्राज श्रीवास्तव, गजेंद्र कुशवाह, यशवंत यादव, दिनेश राजपूत, रामनिवास यादव, श्यामसुंदर यादव, नरेंद्र यादव आदि शिक्षकों ने बधाई दी और कहा कि हम सभी शिक्षक आपसे  आशा करते हैं कि आप सदैव संघठन और शिक्षक हित में उत्कृष्ट कार्य करेंगे ।
 

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ