संवाददाता - रामबाबू पटेल (सागर)
सागर| कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी निगमायुक्त सागर कोविड-19संक्रमणकाल को दृष्टिगत रखते हुये एवं शासन की गाइड लाईन में दिये गये निर्देषों का पालन करते हुये नगर निगम द्वारा पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी15अक्टूबर 2021 दषहरा पर्व पर पी.टी सी.ग्राउण्ड में सायं 7 बजे से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका सुचारू संचालन एवं आवष्यक व्यवस्थायें बनाये रखने हेतु अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेवारी सौपी गई है।इस संबंध में निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दषहरा के पर्व पर पूर्व वर्षो की भांति 51 फुट का रावण (पुतला) दहन के स्थान पर रावण के पुतले की 31 फुट ऊॅचाई रहेगी कार्य क्रम में आने वाले नागरिकों को कोविड गाइड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा जैसे मास्क लगाना,आपस में सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखना आदि जरूरी है कार्यक्रम स्थल पर अन्य आवष्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ फायर बिग्रेड भी उपलब्ध रहेगी।
0 टिप्पणियाँ