सागर : "सूची बनाकर ग्रामवार छूटे हुए व्यक्तियों को अंकित कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले टीकाकरण का सुरक्षा कवच" :- कलेक्टर दीपक आर्य | Mau Tv News

 

संवाददाता - रामबाबू पटेल (सागर)

सागर| सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, सिविल सर्जन,सभी एसडीएम सहित महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे आपसी समन्वय से कार्य करके ग्राम वार सूची बनाकर छूटे हुए लोगों को चिन्हित करें। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी सूची बनाकर लक्ष्य आधारित टीकाकरण पूर्ण कराया जाए।उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से ना छूटे इसके लिए विशेष मेहनत की आवश्यकता है। ग्राम की ड्यूलिस्ट के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर उनके टीकाकरण की स्थिति जानी जाए अर्थात उन्हें प्रथम एवं द्वितीय डोज लग गए हैं यह सुनिश्चित किया जाए।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों को टीकाकरण का सुरक्षा कवच देने के लिए जिले में लगातार टीका करण अभियान चलाया जा रहा है सोमवार को कलेक्टर आर्य ने लक्ष्य के अनुसार वैक्सीनेशन की समीक्षा की और कहा कि, जिले में प्रथम डोज और द्वितीय डोज से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का टीका करण कराना हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए कोई कसर न छोड़ते हुए सभी छूटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित करें मोबाइल टीम के मध्यम से अलग अलग क्षेत्रों तक पहुंचें और टीका करण सुनिश्चित कराएं।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ