सागर| सागर जिले में शिक्षा विभाग के डीईओ व डीपीसी दोनो पदो का प्रभार लिये महोदय अजब सिह आज कल ज्यादा ही चर्चा मै बने हुये है शिक्षा विभाग मै इनकी बडी चर्चाये चल रही है कि महोदय जी मै ऐसी क्या योग्यता हें जो पूरे जिले के शिक्षा विभाग के शिक्षको में किसी के पास नही है इनकी ऐसी कौन सी डिग्री तथा हटके योग्यता है जिसके आधार पर इनको जिले के दो पदो पर रखा गया वही शिक्षा विभाग कर्मचारियों तथा जिले भर के लोगो मै चर्चा है कि जिले के किसी कद्दावर मंत्री की कृपा छाया है जिसके कारण इनको उनकी छत्र छाया से ही दोनो पदो पर नवाजा गया है वही पूरे जिले के लोगो मै चर्चा है कि यह दोनो पद बडे ही मलाईदार माने जाते है वही पात्रता रखने वाले शिक्षक गणो मै बडी चर्चा है कि आजकल योग्यता से ज्यादा नेताओ से पकड होना ही सब से बडी योग्यता होती है जिस की नेताओ से पकड है वही सबसे बडी योग्यता रखता है क्योकि बर्तमान समय में शैक्षणिक योयता से ज्यादा नेतागिरी की योग्यता ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है जिसका परिणाम योग्य शिक्षक देख रहे है वही बर्तमान मै दोनो पदो पर पदस्थ महोदय पूरे जिले मै इतने ज्यादा चर्चाओ मै है कि उनकी कार्य प्रणाली की जितनी बाद की जाये उतना कम है महोदय बर्तमान समय मै किये गये राजनैतिक तरीका से स्थान्तरणो मै भी फसते नजर आ रहे है जिले के कई शिक्षो ने सीधा आरोप लगाकर बरिष्ठ अधिकारी के यहां शिकायत तथा उच्च न्यायालय जबलपुर मै तक अपीलकर की है कि महोदय जी द्वारा राजनैतिक द्वोषभावना से फर्जी वाडा तथा शासन की स्थानांतरण नीति बिरुद्ध किये गये है व साथ ही इसके बाद जब शिक्षक गण डीईओ तथा बरिष्ठ अधिकारी के यहां गये तो किसी ने एक भी न सुनी तब जाकर सभी पीडित शिक्षक गणो ने उच्च न्यायालय जबलपुर का दरवाजा खटखटा कर न्याय की गुहार लगायी गई तो न्यायालय द्वारा कुछ लोगो को यथावत रखने का आदेश दिया तो कुछ लोगो के मामले मै सुनवाई कर डीईओ से एक माह का जबाब मांगा गया था मगर महोदय ने कोर्ट के आदेश का सीधा उल्लघंन कर जबाब भी नही भेजा न पीडित शिक्षको का निराकरण किया है वही पीडित शिक्षको ने पुनः हाई कोर्ट मै कोर्ट ऑफ कंटेम्प लगा कर पुनः हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया मगर महोदय जी को किसी सरकार के नेता जी की इतनी कृपा है कि इनको बरिष्ठ अधिकारी के साथ उच्च न्यायालय तक डर नही रहा है वो तो अपनी मनमानी मै मस्त हो चुके है अब सभी पीडित शिक्षक गण कोर्ट पर भरोसा कर न्याय की मांग पर पूर्ण रूप से भरोसा रखे हुये है
इनका कहना है-
पूरे मामले मै बात करने के लिये संपर्क किया गया तो फोन कवरेज से बाहर बताया गया ।
मनीष वर्मा
(संयुक्त संचालक सागर संभाग)
पूरे मामले मै जांच कराई जायेगी तथा आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया
अरविन्द भदौरिया
(प्रभारी मंत्री सागर जिला)
0 टिप्पणियाँ