भिंड : मौ नगर में चल रही खाद की कालाबाजारी, 350₹ में बेच रहे 270₹ वाली खाद की बोरी वीडियो वायरल | Mau Tv News

शासन प्रशासन नही कर पा रह कोई कार्यवाही, प्रशासनिक अधिकारी फंसते आ रहे नजर

मौ| जहां एक ओर जिले भर में खाद की कमी होने के कारण किसान परेशान हो रहा है वही दूसरी ओर गोहद ब्लॉक अंतर्गत मौ नगर में जमकर खाद की कालाबाजारी चल रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में खाद विक्रेता प्रदीप कुमार जैन की मां साफ तौर पर यह कहते हुए नजर आ रही हैं की यूरिया खाद की बोरी 350₹ में ही मिलेगी अगर बोरी लेना है तो 350₹ ही देने होंगे जबकि यूरिया खाद की एक बोरी की कीमत लगभग 270₹ है। साथ ही उनके बगल में बैठे खाद विक्रेता प्रदीप कुमार जैन शांत नजर आ रहे । 
किसानों ने कई बार इस बात की शिकायत एग्रीकल्चर अधिकारी भानुप्रताप गुरैया से की लेकिन उन्होंने इस संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। सूत्रों की माने तो पता चलता है कि एग्रीकल्चर अधिकारी भानुप्रताप गुरैया इस कालाबाजारी में लिप्त होने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आम आदमी अपनी जनता के लिए क्या करें बोलो किसान आदमी कितना परेशान किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही मौ नगर जिला भिंड

    जवाब देंहटाएं