सागर| सागर सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत जन शिक्षकों/बीएसी के वेतन से प्रतिमाह शासन द्वारा10% राशि काट ली जाती है तथा नियोक्ता अर्थात शासन द्वारा उसमें14 प्रतिशत राशि मिलाकर कुल 24 प्रतिशत राशि NPSमें जमा कराया जाना होता हैं जिसमें NPS में जमा राशि से रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को पेंशन एवं अन्य देयताएँ प्राप्त होती है चूँकि वर्तमान में पुरानी पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है ऐसी स्थिति में भी यह राशि फंड में जमा नहीं कराई जा रही है जिससे कर्मचारियों को भविष्य में प्राप्त होने वाले रूपये पर मॅहगाई एवं शेयर बाजार में जो तेजी आई है बाजार लगभग 2 साल में दोगुना हो गया है ऐसी स्थिति में यदि कर्मचारियों का यह पैसा तय समय से एन.पी.एस. में जमा करा दिया जाता तो उनका 2 वर्ष का पैसा निश्चित ही दोगुना हो जाता ऐसी स्थिति में प्रत्येक कर्मचारी को 2 से 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। बाजार आधारित NPSमें कम ही ऐसे मौके आते है जब बाजार में ऐसी तेजी देखने को मिलती है राज्य सरकार द्वारा यह पैसा जमा नहीं कराये जाने से कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का पैसा प्रतिमाह उनके वेतन से तो काट लिया जाता है परंतु यह पैसा फंड में समय से जमा नहीं कराया जा रहा है सालों से यह पैसा विभाग द्वारा अटकाया जा रहा है क्या कर्मचारियों को हुए इस नुकसान की भरपाई शासन द्वारा की जायेगी क्या कर्मचारियों को बाजार की तेजी का जो लाभ नहीं हुआ वह राशि ब्याज सहित शासन द्वारा एनपीएस फंड में जमा कराई जायेगी इस कार्य में विभाग अपनी मनमानी कर रहा है। जिला सागर अंतर्गत जनवरी 2019 से सर्वशिक्षा अभियान के कर्मचारियों का पैसा विभाग में अटका है परंतु फंड में जमा नहीं कराया जा रहा ऐसे में जिले के अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु प्रयास करने चाहिए परंतु चूँकि अधिकारी पुरानी पेंशन से आच्छादित है उन्हें पुरानी पेंशन प्राप्त होगी तथा नये कर्मचारियों को एनपीएस प्राप्त होगा अतः उन्हें इस प्रकरण में कोई रूचि नहीं दिख रही है।
0 टिप्पणियाँ