सागर| सागर शहर में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए एप्को और डब्ल्यूआरआई इंडिया (वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) काम करेंगे। इसके लिए ये संस्थान सिटी एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं।दरअसल, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने सभी स्मार्ट सिटी में इस तरह के एक्शन प्लान लागू किए जाने के संबंध में गाइड लाइन जारी की है। मंगलवार को सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रारूप कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। एप्को के श्री प्रतीक बारापात्रे व डब्ल्यूआरआई इंडिया के श्री चिराग गज्जर और श्री सारांश वाजपेयी ने प्रारूप एक्शन प्लान पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डब्ल्यूआरआई इंडिया की टीम, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग और बिजली विभाग के साथ प्रमुख विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ