सागर : सडकों पर घूम रही है गौ माताएं हो रहीं हादसों का शिकार, शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान | Mau Tv News

 

देवरी|- एक तरफ सभी कहते हैं कि गाय हमारी माता है वेद पुराण के अनुसार गौ के शरीर में देवताओं का निवास बताया गया है! और ऐ सभी जानते भी है, फिर कहा गई वो सोच कहा गया वो धर्म जिसमें गौ माता की पूजा की जाती है, हर घर में गौ पालन किया जाता है बडे ही सौंक से लोग गाय का पालन पोषण करते हैं पर कब तक, जब तक वो दूध देती है उसके बाद गाय को ठोकरें खाने के लिए सड़क पर छोड़ दिया जाता है, वही गाय अब सडकों पर मारी खदेडी भूखी घूम रही है! गली गली में लोगों के डंडे खा रही है! शासन द्वारा एक अभियान चलाया जिसमें उस हर गाय को जिसका किसी व्यक्ति द्वारा पालन किया जा रहा हो ऐसे गाय का आधार कार्ड बनाया गया और गाय के कान में छेद दिया गया! आज देखा जा रहा है वही गाय आधार कार्ड पहने हुए भरी बारिश कीचड़ में सडकों पर घूम रही है! प्रसाशन को ऐसे पशु जिनके आधार कार्ड पहने हुए हैं उस पशु के पालन करने वाले पर कार्रवाई कर जुर्माना किया जाए तथा जो बिना आधार कार्ड के पशु है उनको गौ शाला में भेजा जाऐ जिसमें उन गायों व आवारा पशुओं को इस प्रकार सडकों पर ना खड़े होना पडे! आवारा पशुओं का सड़क पर खड़े होने से वाहनों के आवागमन में भी बहुत परेशानी होती है इसमें सभी को ध्यान देना चाहिए तथा जिन लोगों ने गाय पाल रखी है वह अपनी गाय को घर पर रख कर सेवा करे।

Report - Rambabu Patel (Sagar)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ