सागर : वन विभाग के अधिकारियों ने लगाई गरीब आदिवासियों की झौपड़ियो में आग | Mau Tv News

 

देवरी| देवरी के चरगुंवा ग्राम मै आदिवासियो के बर्षो से काबिज मकानो को बिना सूचना दिये बन विभाग गौरझामर रैंजर डिप्टी रैजर तथा अन्य स्टाफ  द्वारा बलपूर्वक  जलाने व हरिजन व आदिवासियों को जातिगत गाली देकर मारपीट करने आदि मामले को सभी पीडित हरिजन  आदिवासी भाईयो ने दिन शुक्रवार को जनता दरवार मै पहुचकर क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस व पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव जी को घटना से अवगत कराया जिसके बाद  विधायक  ने  पूरे मामले को गंभीरता से लेकर डीएफओ व अन्य बरिष्ठ अधिकारी से बात की थी तथा लापरवाह अधिकारीयो व अन्य स्टाफ कार्यवाही की मांग की थी जिसके डीएफओ ने डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया बाकि पर कोई कार्यवाही नही की गई पूरे घटना का मुआवना करने स्वंय क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव आज चरगुंवा ग्राम पहुंच रहे है

Report - Rambabu Patel (Sagar)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ