गुजरात : बंगले से लाखों की चोरी करने के आरोप में 3 गिरफ्तार | Mau Tv News

 


 अहमदाबाद| . शहर के उस्मानपुरा इलाके में पंचशील सोसायटी स्थित एक बंगले में हुई 69.42 लाख रुपए की चोरी के मामले की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा किया है। चोरी करने के आरोप में 3 लोगों को पकड़ा है। उनसे चोरी किए गए 69 लाख रुपए बरामद किए गए।

पकड़े गए आरोपियों में वासणा न्यू गणेशनगर निवासी किरण उर्फ वाघेला, विजय दंताणी व माधूपुरा ज्युपीटर मिल के पास रहने वाला जयेश उर्फ बडियो दातणिया शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार उस्मानपुरा की पंचशील सोयायटी में रहने वाला परिवार दिल्ली गया था। वह 23 अगस्त को दिल्ली गए थे। 27 अगस्त को वापस लौटने पर पता चला कि मकान से 20 लाख की नकदी, 49 लाख 52 हजार के सोने चांदी के आभूषण सहित 69.42 लाख रुपए की चोरी हो गई है।

इस मामले में वाडज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को भी जांच करने को कहा था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आसपास के क्षेत्र व सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला तो आरोपियों को सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर तीन आरोपियों को धर दबोचा है। फुटेज में एक ऑटो रिक्शा शंकास्पद हालत में घूमती मिली, जिसके आधार पर इस मामले को सुलझाने में काफी मदद मिली।

आरोपियों के पास से 7.80 लाख रुपए की नकदी, सोने की 10 चेन, सोने के चार सेट, सोने के 8 पाटला, दो ब्रेसलेट, अंगूठियां 29, बुट्टी 21 जोड़ी (42 नग), आठ कडी, दो मंगलसूत्र, सोने की साड़ी की पिन एक, सोने के पेंडल 6, चार सिक्के, सोने की काटी आठ, चांदी के सिक्के आठ, चांदी का चोरसा एक एवं एक सीएनजी रिक्शा जब्त किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों ही लोगों ने रात के समय ऑटो रिक्शा से सोसायटी में जाकर बंगले की खिडक़ी की ग्रिल को तोड़ अंदर प्रवेश किया था। वहां से नकदी व आभूषण चुराए थे। पकड़े गए आरोपियों में विजय और जयेश पहले भी पकड़े जा चुके हैं।

Report - Vijay kumar Patel

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ