विदिशा : शमशाबाद युवा मंच ने निकाली वाहन रैली | Mau Tv News

 

शमशाबाद| शमशाबाद युवा मंच के तत्वाधान में विशाल तिरंगा यात्रा एवं वाहन रैली का कार्यक्रम रखा गया जिसमें युवाओं का जोश देखने के लिए मिला और वाहन रैली शमशाबाद के मुख्य मार्गों से होती हुई महानीम चौराहा पहुंचकर भारत माता की आरती के साथ समापन की गई और युवा मंच द्वारा 26 जनवरी 15 अगस्त एवं धार्मिक कार्यों में निरंतर कार्य करता है इस वाहन रैली एवं तिरंगा यात्रा में बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण से चालू होकर महानीम चौराहे पर समापन हुई और इसमें युवाओं का जोश देखने को मिला 

Report - Rajkumar Vishwakarma (Vidisha)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ