अहमदाबाद | श्री सर्वोदय कुमार छात्रावास कमिजला एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरमगाम के संयुक्त उपक्रम में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री सर्वोदय कुमार छात्रावास कमिजला के प्रांगण में श्री भान साहेब मन्दिर कामिजाला के गदीपति महंत श्री के हाथों में आये। श्री मणिलाल भाई, गृहपति, श्री गोविंदभाई, गांव के सरपंच, एबीवीपी के छात्रों और बच्चों ने ध्वज को सलामी दी. पूज्य जानकीदास बापू ने कभी-कभार भाषण दिया और बच्चों को राष्ट्रवाद और देशभक्ति की ओर प्रोत्साहित किया।
Report - Vijay Kumar Patel (Ahmedabad)
0 टिप्पणियाँ