सागर| मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी के संबंध में विवादित कार्टून प्रकाशित किया गया जिसके विरोध स्वरूप आज कायस्थ समाज के लोगों द्वारा मा. मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विवादित कार्टून से कायस्थ समाज की व हिंदु धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है ऐंसे में ऐसी कार्टून को तुरंत हटाया जाना चाहिए और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए ऐसी स्थिति में जाति एवं समाज के बीच गतिरोध उत्पन्न होने की संभावना है। जिसके लिए कंपनी एवं विभागीय अधिकारी और प्रशासन जिम्मेदार होगा।आजकल देखने में आया है कि कोई भी हिन्दूओं के देवी देवताओं के अनुचित कार्टून या टिप्पणी के माध्यम से मजाक उडाने लगते हैं, लेकिन किसी सरकारी विभाग या कंपनी द्वारा देवी देवताओं का मजाक उड़ाना बेहद ही आपत्तिजनक है।
0 टिप्पणियाँ