अंबेडकर नगर (यूपी) | मानवता ईश्वर के लिए कल्याण संस्था परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अब्दुल हमीद जीने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि यूपी सरकार की नाक के नीचे पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों का शोषण खुलेआम हो रहा है और योगी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है
यह भी जानें - भिण्ड : शासकीय बालक विद्यालय में प्रवेश के नाम पर वसूल रहे औनी पौनी फीस NSUI ने सौंपा ज्ञापन
जबकि हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में ऐसा कोई भी शासकीय कर्मचारी नहीं होगा जिसको शासकीय छुट्टी नहीं दी जाती हो लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है योगी सरकार के राज्य में sc-st एवं पिछड़ा वर्ग पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को कोई भी शासकीय छुट्टी नहीं दी जाती फिर चाहे वो रविवार की छुट्टी हो या ईद तथा होली दिवाली की। पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों का शोषण यूपी सरकार की नाक के नीचे खुलेआम हो रहा है हामिद ने कहा है कि दूसरी ओर योगी सरकार सबका साथ और सब के विकास की बात करती है फिर यह दोहरा व्यवहार क्यों
मानवता ईश्वर के लिए कल्याण संस्था परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री अब्दुल हमीद जी ने बताया कि यूपी सरकार की नाक के नीचे जिला अंबेडकर नगर पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का शोषण खु लेआम हो रहा है पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सप्ताहिक रविवार की छुट्टी तथा गजटेड अवकाश को निरस्त कर ड्यूटी का कार्य लिया जा रहा है यहां तक कि नियम विरुद्ध गौशाला में स्थानीय स्तर पर राजनेताओं एवं संबंधित अधिकारी आदिकी मिलीभगत से गौशाला पर ड्यूटी के दौरान A.D.O.(सहायक विकास अधिकारी पंचायत )एवंB.D.O.(खंड विकास अधिकारी) द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कोई ना कोई कमी निकाल कर एक दिन का वेतन काटे जाने की कार्यवाही/सस्पेंड किया जाता है जबकि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्रामों में साफ सफाई के लिए की गई है
0 टिप्पणियाँ