जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने ग्राम सोनी पहुंचकर होमआईसोलेट मरीजों के परिजनों से की चर्चा

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने ग्राम सोनी गांव में पहुंचकर होम आईसोलेट मरीजों के परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।




 इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री जेके जैन, एसडीएम मेहगांव श्री महेश बडोले, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने ग्राम सोनी गांव में होम आईसोलेट संक्रमित मरीज के परिजन से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि दवा एवं डाक्टर आपके पास जानकारी लेने आ रहे हैं कि नहीं और उन्होंने कहा कि घबराऐं नहीं शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। संक्रमित मरीज को समय पर दवा दिलाते रहें और उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की बात कही।


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ