कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गिर्जुरा व खेरियातौर पहुंचकर आईसोलेट मरीजों का जाना हालचाल

 



  भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने आज मेहगांव क्षेत्र के माइक्रो कन्टेनमेंट एरिया ग्राम गिर्जुरा एवं खेरियातौर पहुंचकर होम आईसोलेट मरीजों के परिजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं दवा के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पानी अधिक पियें और घर से बाहर न निकलें, घबराऐं नहीं शीघ्र स्वास्थ हो जाएंगे। आईसोलेट मरीजों के परिजनों से कहा कि संक्रमित मरीज को संतुलित भोजन दें और योगा के माध्यम से आलोम विलोम करें। इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों का पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन लेवल की जांच की।  

कलेक्टर ने गांव में किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत सर्वे दल से जानकारी ली की आप लोगों के द्वारा कितने घरों में अभी तक जांच की जा चुकी है। जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 50 घरों का सर्वे करें और सर्वे के दौरान घरवालों को समझाईस दें कि किसी भी झोलाछाप डॉक्टर से दवाई न लें। साधारण बुखार आने पर पैरासीटामॉल की टेबिलेट का सेवन करें। दवा खाली पेट ना लें और इस तरह का जनजागरण गांव में फैलाऐं। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वे दल से पूछा कि अगर पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा कितने प्रतिशत ऑक्सीजन लेवल आने पर क्या-क्या सलाह दी जाना चाहिए। जिस पर सर्वे दल द्वारा अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जेके जैन, एसडीएम मेहगांव श्री महेश बरोले, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ