अवैध शराब पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश, सुभाष नगर एव सरोज नगर में खुलेआम बिक रही अवैध शराब CSP बोले सूचना मिलने पर की जाएगी कार्यवाही, शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की रहेगी सख्त नजर

 





भिण्ड के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है खासबात यह कि नगर में कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं अवैध शराब को लेकर कई बार गोलियां चली है, कई बार लड़ाई भी हुई है, और कई मामले भी दर्ज हुए हैं कई बार अखबारों के माध्यम से खबर प्रकाशित करके मुद्दा उठाया जा चुका है। इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं वहीं दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है बता दें कि भिण्ड के सुभाष नगर में, भीम नगर,लहार रोड,अंबेडकर नगर, बीटीआई,धर्मपुरी,पुरानी बस्ती,गांधी नगर,सरोज नगर, सहित अन्य जगह अवैध शराब का व्यापार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। भिण्ड नगर में अवैध शराब बिकने को लेकर पुलिस में कई बार शिकायत की जा चुकी है इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। खासबात यह कि अवैध शराब लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती है। जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं: एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। जिससे लोग नशा से मुक्ति पा सकें। दूसरी ओर नगर में सस्ते दामों में अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं। वही सीएसपी आनंद राय ने बताया है अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, शराब बेचने वालों की सूचना मिलते ही उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी_

 रिपोर्टर आनंद सिंह कुशवाह भिंड





Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ