गड़ा धन खोदने गए तीन दोस्तों में दो की मौत



मौ थाना क्षेत्र के मदनपुरा गुहिसर के खेत मे गड़े धन को खोदने गए तीन दोस्तों में दो की मौत हो गई तथा एक अचेतावस्था में है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहद के उमेश पुत्र अमरसिंह कुशवाहा निवासी बरथरारोड गोहद होतम पुत्र अमरसिंह कुशवाहा गंगादास का पूरा गोहद, लछमण पुत्र रामस्वरूप बाथम निवासी गोहद तीनो लोग मदनपुरा गड़ी के पास गड़ा धन खोजने गए जिसमे उमेश कुशवाहा एव होतम कुशवाहा की मौत हो गई इसमें सोचने वाली बात यह है  की उमेश का शव चितौरा चमहेनी की पुलिया के बीच होतम का शव करवास मदनपुरा के पास घटनास्थल के नजदीक इस घटना में कयास लगाए जा रहे है गड़ा धन मिलने पर आपस मे विवाद हुआ है जिसके फलस्वरूप यह घटना घटित हुई मो थाना पुलिस फोर्स घटनास्थल पर सर्च कर रहा है बताया जाता है इसमें ओर लोग भी शामिल है 

इनका कहना ,,,

मो थानाक्षेत्र में दो की मौत एव एक अचेतावस्था में मिला है सम्भवतः इन्होंने शराब का सेवन किया है तथा इनके खाने में पॉजिन चला गया है बताया जाता है कि ये लोग गड़ा धन खोजने गए। थे अचेतावस्था में व्यक्ति कुछ बोलने की स्थिति में नही है होस आने पर ही वास्तविकता का पता चलेगा 

   परमाल सिह मेहरा एसडीओपी गोहद

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ