मौ दंदरौआ सरकार से तीन लोग दर्शन करके अपने घर सेवड़ा के लिए रवाना हो रहे थे तभी एक लोडिंग वाहन एमपी 07 एल 3627ने मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर बैठे तीन युवको में घमूरी के पास जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगोको बहुत गंभीर चोट आई बंटी यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी जलालपुरा सेवड़ा जितेंद्र पुत्र जहान सिंह यादव निवासी डबरा करू पुत्र रामेश्वर निवासी सेवड़ा कोमौ अस्पताल में एक प्राइवेट वाहन वाले एवं डायल हंड्रेड की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक इलाज तो डॉक्टर गोयल ने किया लेकिन हॉस्पिटल में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था 2 वार्ड बॉय के सहारे हॉस्पिटल चल रहा है जिसमें रवि जाटव एवं नामदेव मौजूद थे स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से उतारा एवं घायलों की स्थिति खराब होने की वजह से कौन है ग्वालियर पर किया गया लोगों ने ही घायलों को रखा एवं भेजा 108 डायल की स्थिति बहुत ही गंभीर है घायलों को हॉस्पिटल 4:00 बजे लाया गया और मौ की 108 ना होने के कारण 5:15 तक सेवड़ा से 108 मौ आई हॉस्पिटल में ना तो पीने के लिए लोगों के लिए कोई पानी की व्यवस्था है बताया जा रहा है कि डॉ अमृत राजे ग्वालियर से अप डाउन करते हैं और हॉस्पिटल में कभी कबार आते हैं और आज भी वो हॉस्पिटल मौजूद नहीं थे इसकी जानकारी सीएमएचओ अजीत मिश्रा को देनी चाहिए उन्होंने फोन नहीं उठाया बीएमओ गोहद आलोक मिश्रा को अवगत कराया तो उनका भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला इस घोर लापरवाही को एवं हॉस्पिटल को सुधारने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
0 टिप्पणियाँ