मौ, नगर में फैला अंधकार, नगर परिषद नहीं सुन रही पुकार

मौ नगर में  फैला अंधकार, नगर परिषद नहीं सुन रही पुकार।

मौ नगर परिषद द्वारा लगातार बढ़ती लापरवाहियां आए दिन सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है कि जहां एक ओर पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाईप लाइनों के गड्ढे  अभी तक भरे ही नहीं गए जिनके कारण उनमें वर्षाजल भर जाता है जिससे राह से निकालने वाले लोगों व वाहनों के आवागमन में लगातार कठिनाइयां बढ़ती जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर बिजली के खम्बो पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट भी कई महीनों से बंद पड़ी है जिससे कि रात के समय रास्ते से निकलने वाले लोगों को वर्षाकाल में  अंधकार  और कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है जिससे की लोगों में रात के समय घर से बाहर जाने और कीचड़ में फिसलने और गिरने का भय बढ़ता जा रहा है।  




 

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ