Datia News : भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने भांडेर विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों का किया दौरा | The State Halchal News




दतिया/भांडेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष ने नवीन दायित्व मिलने के बाद शनिवार को पहली बार अपनी भांडेर विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों और युवा साथियों ने उनका स्वागत किया।

नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने सिकरी, टौरी, भेतपुरा, बगदेई, विल्हौटी, सकतपुरा, लहार हवेली, सदका, मंगरौली और पुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने गांव-गांव जाकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया और पार्टी के जेष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी की मुख्य धारा से जुड़े लोगों का भरपूर स्नेह मिला। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर इनके निदान का आश्वासन दिया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहर सिंह गुर्जर, टौरी-भेतपुरा सरपंच अरविन्द परिहार, विल्हौटी सरपंच जगजोत सिंह एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

संवाददाता: प्रवीन्द्र श्रीवास्तव (दतिया)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ