राहतगढ़ -:मक्का के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वायर क्रॉप साइंस लिमिटेड ने दिनांक 7 अक्टूबर को ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर में क्षेत्र के अग्रणी किसानों को वायर कंपनी के प्रसिद्ध मक्का के बीज DKC 9126 DKC 9247 DKC 9256 को प्रदर्शित किया गया क्षेत्र के किसान राजकुमार ठाकुर,महेंद्र गुप्ता, अवधेश दुबे, दुष्यंत ठाकुर, ने बताया कि वविगत 6 वर्षों से मक्का की खेती कर लाभ ले रहे हैं सोयाबीन की खेती में अत्यधिक नुकसान होने की वजह से मक्का में रुझान बढ़ गया है, भार्र्या एग्रो फार्म पीपरा पर आयोजित मीटिंग में दादा नरेंद्र सिंह ठाकुर, भैयाराम सिंह, पंडित राजेश कनौआ पंडित हरिनारायण मिश्रा, गजराज सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल सिंह ठाकुर ने की बाद में बायर कंपनी से पल्लवी मैडम एवं नवनीत सेठ ने सभी का आभार व्यक्त किया
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ