देवरी कला-:देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत इमझिरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में पूर्ण रूप से शराबबंदी को लेकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है ।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 25 अक्टूबर को ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित कर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि गांव में शराब पीने वाले व्यक्ति के ऊपर 2500 एवं शराब बेचने वाले के ऊपर 5100 और गांव में कच्ची शराब बनाने वाले के ऊपर 1100 का अर्थ दंडअधिरोपित किया जाएगा और अर्थ दंड न देने की स्थिति में गांव से बहिष्कृत किया जाएगा एवं अर्थ दंड में प्राप्त राशि से गांव का विकास कार्य किया जाएगा।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से अपील की है कि इस शराबबंदी मुहिम में पुलिस का सहयोग मिले और गांव में शराब बेचने वाले एवं पीने वालों के ऊपर पुलिस कार्यवाही करें।ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह राजपूत,राजाराम पटेल,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,राजेंद्र कुर्मी,दिनेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ