Sagar -:सामाजिक समरसता को स्थापित करने के लिए सबसे अच्छा साधन हैं प्रभात फेरी। The State Halchal News

देवरी कला -:श्री हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी अनंतपुरा के द्वारा आयोजित श्री हरिकथा सत्संग में कथा व्यास मधुसूदन दास जी ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा समाज विघटित होकर जातीय संगठनों में बंट रहा है जो कि सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है जब तक सम्पूर्ण हिंदू समाज संगठित होकर एक आवाज बनकर जातीय बंधनों से मुक्त होकर सनातन की रक्षा के लिए एकजुट नहीं होगा तबतक सनातन हिन्दू राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है महराज जी कहा कि प्रातः कालीन हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी समस्त लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है जातीय बंधन से मुक्त करती है अतः प्रत्येक सनातनी को संगठित होकर हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकलना चाहिए महराज जी ने प्रत्येक ग्राम में तीन दिवसीय सत्संग के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागृत करने के संकल्प को गुरु आज्ञा से लिया है उसी क्रम में देवरी क्षेत्र के अनंतपुरा ग्राम से इसकी शुरुआत हुई है ।
देवरी क्षेत्र के प्रसिद्द समाजसेवी संजय ब्रज पुरिया ने कथा सत्संग में सम्मिलित होकर अपने भाव व्यक्त करते हुए लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया एवं महराज जी से लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया  समस्त अनंतपुरा  ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासी कथा सत्संग में सम्मिलित हो रहे हैं ।।
आयोजक मंडल में मुख्य रूप से ग्राम के अखलेश सरवैया मुकेश कुर्मी थम्मन लोधी ,बाबू नाहर ,श्रीराम नाहर , बाबू सरवैया, भगवत पटेल ,संतोष नामदेव ,नन्हेभाई रजक लल्लू सिमरा भागचंद रजक एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित है



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ