अब तक 16 सांप मिल चुके, लगातार चौथे दिन कोबरा निकलने से छात्राएं सहमीं
देवरीकलां। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, देवरी में कोबरा सांपों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को फिर से चार सांप मिले, जिनमें तीन छोटे और एक बड़ा कोबरा सांप शामिल है। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी कई सांप मिल चुके हैं। अब तक स्कूल परिसर से करीब 16 सांप निकल चुके हैं। कई जगह सांपों की कचरी (खाल) देखी जा रही है, जिससे साफ है कि परिसर में अब भी कई सांप मौजूद हो सकते हैं। इनमें कई छोटे सांप के बच्चे भी शामिल हैं, जिससे आशंका है कि स्कूल के नीचे ही कोबरा सांपों ने अंडे दिए हैं।लगातार चौथे दिन सांप मिलने की घटना से छात्राएं और शिक्षक बेहद डरे हुए हैं। विद्यालय के कक्षा क्रमांक 4 और 6 को पहले ही बंद किया जा चुका है, लेकिन खतरा पूरे परिसर में बना हुआ है। करीब 1100 छात्राओं की जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कराई जा रही है।
विद्यालय प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि प्रशासन को पत्र भेजकर विद्यालय को अस्थाई रूप से दो दिन के लिए बंद करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा सांपों को सुरक्षित पकड़वाकर जंगल में छोड़ा गया है और फॉगिंग भी कराई जा चुकी है, लेकिन उसका कोई विशेष असर नहीं दिख रहा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लिया संज्ञान
इस पूरे मामले को जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि विद्यालय की जिन कक्षाओं में सांप निकल रहे हैं तथा जिनका फर्श खुदा है, वहां पूरी सफाई कराई जाए और नए टाइल्स लगाकर कक्षाओं को व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया है कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएंगे।
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 टिप्पणियाँ