Sagar -:एक पेड़ मां के नाम जन्मदिन के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण।The State Halchal News

देवरी कला -:मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम में, 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' अंतर्गत समस्त स्टाफ एवं प्यारे बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे ने बताया यह अभियान 5 जून से 30 जुलाई 2025 तक धरती को हरा-भरा बनाये जाने के लिए चलाया जा रहा है। इसी के साथ प्रमोद कुमार चौबे एवं कुलदीप ढिम्हा का जन्मदिन बीआरसी कार्यालय में एक साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीआरसी हरिकृष्ण चौबे राहुल पलिया दिनेश दीक्षित रूपलाल वर्मा जसवंत रजक भूपेंद्र मांडवे शंकर लाल पटेल सुनील कुर्मी शैलेंद्र पांडे हेमंत नामदेव रामवीर सिंह राजपूत विमल विश्वकर्मा सुशोभित श्रीवास्तव राजकुमार लोधी एवं अन्य लोग शामिल रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ