सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

संवादाता : पवन शर्मा (भिण्ड)
भिण्ड| जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार भारद्वाज पुत्र रतीराम भारद्वाज उम्र 44 साल निवासी विजयनगर भिण्ड ने रिपोर्ट किया कि आरोपी द्वारा उसके लडका शिवम भारद्वाज एवं उसके मोहल्ले के जयदीप सिंह भदौरिया, उद्यभान कठेरिया को उसके भतीजा विशाल कठेरिया की जिला जालौन के इन्टर कॉलेजों में सरकारी चपरासी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीनो से कुल 339000 रूपये छलपूर्वक अपने परिचितो के खातों में एवं चौक के माध्यम से व फोन पे नंबरो के माध्यम से रूपये ट्रान्सफर करवा कर रूपये वापस मांगने पर अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट की उक्त रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली भिण्ड में अपराध क्रमांक 46/25 धारा 318(4),316 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेकर भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन ब सीएसपी अरूण कुमार उईके के मार्गदर्शन में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर रूपयों की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दिनांक 26.01.2025 को उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त रूपयो में से 5000 रूपये जप्त किये जाकर पूछताछ कर माननीय न्यायालय से दो दिवस का लिया गया आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी द्वारा कितने और लोगो से इस तरह रुपये लिए गए है उसके बारे में पूछताछ जारी है।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, थाना प्रभारी ,उमरी निरीक्षक शिवप्रताप राजावत, थाना प्रभारी अमायन उ०नि० वैभव तोमर, उनि० देवीदीन अनुरागी, आर0 309 अभिषेक यादव, आर0 1354 आनन्द त्रिपाठी, आर0 1355 मोहित यादव, आर० 750 नेत्रपाल सिंह एवं सायबर टीम सउनि० सत्यवीर सिंह, प्रआर० महेश सिंह, आर० आनन्द दीक्षित, आर० राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नोकरी लगाने के नाम पर कोई पैसे की ठगी करता है तो उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित थाना में दर्ज कराए।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ