गोहद चौराहा थाना पुलिस ने वैगनार कार से 22 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

संवादाता : पवन शर्मा (भिण्ड)
भिण्ड| भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन में गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर एवं उनकी पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सिलवर रंग की वैगनार कार में अवैध शराब भर कर ग्वालियर तरफ से गोहद चौराहा की तरफ आ रहा है, उक्त मुखविर की सूचना पर से थाना गोहद चौराहा से उपनिरी० रामनिवास सिंह गुर्जर मय फोर्स के गोहद चौराहा पर चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान एक सिलवर रंग की वैगनार कार आते हुये दिखी उक्त कार चालक नें पुलिस को देख कर अपनी कार को स्टेशन रोड की तरफ मोड दिया जिसको फोर्स की मदद से रोक कर पकाडा गया एवं पूछताछ की तो कार चालक ने भागने के संबंध मे संतोषजनक जवाव नही दिया, तब उसके बाद उक्त कार की तलाशी ली गयी तो कार में 22 पेटी देशी शराब रखी पाई गई।
जप्त कार एवं अवैध शराब की कीमत 3 लाख से अधिक
गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर ने बताया कि उक्त शराब के संबंध में कार चालक से वैध लाइसेंस चाहा गया तो कार चालक पर कोई वैध लाइसेंस नही होना पाया गया। बैगनार कार सहित पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 327000/- रु0 की बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ