सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को किया गया सम्मानित

भिण्ड_ गणतंत्र दिवस पर आज पुलिस लाईन भिण्ड में सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधीश संजीव श्रीवास्त्व व पुलिस कप्तान असित यादव ने बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, वैसे सत्यता तो यह है कि ये तो सीएम हेल्पलाईन में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है, इनकी जो पहिचान है वह यह है कि सम्पूर्ण जिले में कहीं भी कोई बड़ी बारदात कारित हो जाये तो आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी इस युवा सब इस्पेक्‍टर अतुल भदौरिया को ही पुलिस अधीक्षक असित यादव के द्वारा दी जाती है, और हमेशा अपनी जिम्मेदारी पर खरे भी उतरते हैं, आरोपी चाहें कहीं भी छिपा हो, इनके सूत्रों की निगाहों से वह बच नहीं सकता, चंद घंटों में आरोपी इनके कब्जे में होता है, इस बात को हर जिलावासी भी कहता हैं, जहॉं भी तैनात रहें उस थाना क्षेत्र का अपराध का ग्राफ गिर ही जाता है, इसका मुख्य कारण यह है कि इनकी पुलिसिंग हर किसी से अलग हैं, काम पर भरोसा करते हैं, उसी का नतीजा है, कि आज 76 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संवादाता : पवन शर्मा (भिंड
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ