दतिया-: भांडेर थाना अंतर्गत दुरसडा क्षेत्र की घटना एक अज्ञात व्यक्ति की सर कटी लाश इमलिया व दुरसडा के रोड पर मिली व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर लिया है अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई
संवाददाता - प्रीति श्रीवास्तव भांडेर, जिला दतिया (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ