नरसिंहपुर-: गोटेगांव में सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आगामी दो महत्वपूर्ण आयोजनों की घोषणा की गई है पहला प्रो कबड्डी टूर्नामेंट जो 20 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा, मणिनागेंद्र सिंह पटेल जन्म जयंती सप्ताह जो 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा। इन दोनों आयोजनों की तैयारियों के संबंध में एक बैठक एस.आर.जी. ऑफिस में आयोजित की गई।
बैठक में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल के स्थानीय अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोनों कार्यक्रमों को भव्यता और सामाजिक जागरूकता के साथ आयोजित किया जाएगा।
प्रो कबड्डी टूर्नामेंट की विशेषताएं
प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 23 जनवरी तक होगा, जिसमें स्थानीय व राष्ट्रीय टीमों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगी, बल्कि कबड्डी जैसे खेल को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास करेगी। आयोजन समिति ने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि टूर्नामेंट का आयोजन निष्पक्ष और उच्च स्तर का हो
जयंती सप्ताह के आयोजन की योजना
22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित मणिनागेंद्र सिंह पटेल जन्म जयंती सप्ताह के दौरान कई सांस्कृतिक, सामाजिक और खेलकूद गतिविधियां होंगी। सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, भाषण प्रतियोगिताएं और अन्य समाजसेवी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से मणिनागेंद्र सिंह पटेल के व्यक्तित्व और उनके समाज के प्रति योगदान को उजागर किया जाएगा
जनप्रतिनिधियों का संदेश
बैठक में उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि यह आयोजन गोटेगांव क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का एक प्रयास है। सरदार सिंह पटेल ने कहा कि मणिनागेंद्र सिंह पटेल ने अपने जीवन में समाज सेवा के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए, और यह जयंती सप्ताह उनके प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक है
सहयोग क्रीड़ा मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह दोनों आयोजन गोटेगांव को नई पहचान देंगे। उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों और संगठनों से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
इस मौके पर यह रहे मौजूद महेंद्र नागेश विधायक,हाकमसिंह चढ़ार पूर्व विधायक,राजकुमार जैन, सत्यनारायण मिश्रा,गोविंद जैन (भूरे)(अध्यक्ष) देवदत्त पचौरी(सचिव) उमाशंकर साहू,प्रदीप जैन मासाब,दादू राम पटेल,पंकज चौकसे,शक्ति राजपूत,राव हेमराज सिंह ,जितेंद्र चौबे ,राजेंद्र राय,सतेंद्र पटेल,फौलाद सिंह,दिलीप जैन, अभिषेक पटेल,दीपक सोनी,उमाशंकर छिरा, राजू राजपूत, पंकज नेमा,नारायण गुप्ता, सतीश पटेल,योगेंद्र पटेल,मोनू शर्मा,संदीप राजपूत, राजेश राजपूत, प्रसन्न जैन भानु,शोभित राय, गामा चौरसिया,दीपक पटवा,शोभराम दौहैया,रंजीत परिहार,नीलेश पटेल,सतेन्द्र पाटिल,प्रकाश राकेशिया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ