गौरझामर
जिले के केसली विकासखंड शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय में शिक्षक का छात्रों के साथ ही ग्रामीणों से अटूट रिश्ता देखने को मिला. शिक्षक के स्थानांतरण पर बच्चों के साथ ग्रामीण जनो ने भी विदाई दी . . दरअसल, नाहर मऊ में प्राचार्य के रूप में सेवाएं देने के बाद स्थानांतरण होने पर प्राचार्य सौरभ दुबे को विदाई दी गईl
प्राचार्य की कार्यशैली का पूरा गांव भावुक हुआ बच्चों के साथ ही ग्रामीणों ने प्राचार्य को विदाई दी. ग्रामीणों का कहना है कि प्राचार्य सौरभ दुबे ने बेहतरीन शाला संचालन और शिक्षकों के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का भरसक प्रयास किया. प्राचार्य सौरभ दुबे ने बच्चों के साथ उनके पालकों और ग्रामीणों के बीच अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली और मेहनत की बदौलत लोकप्रिय और सम्मान के केंद्र बन गए. उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर विद्यालय का कायाकल्प कर सुंदर और हराभरा कर दिया l विदाई एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता सभी विद्यालय स्टाफ ने की l , कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ममता गिरवाल,श्रीमती नीलम ठाकुर, पं.श्री अमित तिवारी,श्री किशोर ठाकुर,दीपक विश्वकर्मा, आदित्य तिवारी,आशीष तिवारी,धर्मेंद्र क्षत्रिय, भरत अहिरवार एवम समस्त स्टाफ एवं ग्रामवासी भी शामिल थे l शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय ने आभार व्यक्त किया l
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 टिप्पणियाँ