देवरी कलां:-रॉयल पब्लिक स्कूल देवरी में वार्षिकोत्सव तुलसीराम केवट की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि केवट जी ने कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः ही मिल जाती हैं।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि तुलसीराम केवट एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल नंदबाल द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तदुपरांत बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में छोटे-छोटे छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी!स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निर्मला रावत,देवांस पांडे,माही पटेल ने किया। कार्यक्रम में संचालक गोविंद केवट,प्राचार्या रश्मि तिवारी,अनिल मिश्रा,हरिनारायण गुरु,प्रदीप जोशी,अभय दुबे, विपिन,प्रवीण पाठक, रामबाबू पटैल, सभी अभिभावकों सहित देवरी नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।उप प्राचार्य आशीष रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों,गणमान्य नागरिकों,पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ