भिण्ड । जोशी परिवार द्वारा विगत 25 वर्षों से भिंड जिले में नव वर्ष की पहली तिथि, 01 जनवरी को बड़े धूमधाम से "लाल बत्ती सरकार के जन्मोत्सव" का आयोजन किया जाता है। इस परंपरा के तहत आगामी 01.01.2025 को जोशी नगर, जोशी पाइप फैक्ट्री, इटावा रोड, भिंड में लाल बत्ती सरकार के 26वें जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जोशी परिवार द्वारा असहाय और निर्धन व्यक्तियों को कंबल वितरण किया जाएगा और साथ ही भोजन प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में आस-पास के जिलों और तहसीलों से लगभग 5000 से अधिक साधु संतों के भाग लेने की संभावना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज (दंदरौआ धाम), भिण्ड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अशित यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन भिंड जिले के समाजसेवा में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा जाता है और स्थानीय समुदाय के लिए हर वर्ष यह एक महत्वपूर्ण दिन बन चुका है। जोशी परिवार का यह प्रयास समाज में एकता और सहयोग को बढ़ावा देने का है।
संवादाता : पवन शर्मा (भिण्ड)
0 टिप्पणियाँ