गोटेगांव-: स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा आयोजित यूनिटी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस पुरुष वर्ग का तीसरा मुकाबला बालाजी भिलाई और लाल बहादुर शास्त्री (दिल्ली) के बीच खेला गया। बालाजी भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 170 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 121 रनों पर सिमट गई। बालाजी भिलाई ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया। वैभव साहू को उनके शानदार प्रदर्शन (52 गेंदों में 60 रन, 3.1 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज गाजियाबाद और BTC नागपुर के बीच मुख्य मुकाबला खेला जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन और पीपुल्स ग्रुप के सहयोग से 23 और 24 दिसंबर को गोटेगांव के पारस गार्डन परिसर में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 11,349 मरीजों का ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण, 1,879 ईसीजी, 705 सोनोग्राफी, 2,889 आरबीएस, 1,361 डिजिटल एक्स-रे, और 9,111 खून जांच सेवाएं दी गईं। मरीजों को निशुल्क दवाएं और जलपान भी प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 247 गंभीर मरीजों को उन्नत इलाज के लिए भोपाल भेजा गया, जहां उनके इलाज के बाद उन्हें नरसिंहपुर वापस लाया जाएगा।
मणिनागेंद्र फाउंडेशन एवं पीपुल्स हॉस्पिटल सक्रिय योगदान
इस आयोजन में पीपुल्स यूनिवर्सिटी और पीपुल्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। प्रमुख योगदानकर्ताओं में अंकित द्विवेदी, डॉ. ए.एन. महस्के, डॉ. साजी थॉमस, डॉ. आशीष कलरैया, डॉ. रवि मेहरोत्रा, डॉ. गौतम चटर्जी, और अन्य शामिल रहे। फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल ने कहा, "मोनू भैया के समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। यह शिविर उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" इस आयोजन ने गोटेगांव में खेल और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया।
शिविर के सफल आयोजन में नगर पालिका कर्मचारियों का भी योगदान सराहनीय रहा।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक महेंद्र नागेश, पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार,नगरपालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल, उपाध्यक्ष श्रृद्धा पंकज चौकसे,किशन पटेल,अर्जुन मालगुजार,संजू गुप्ता, जितेंद्र ठाकुर,राजू राजपूत,दीपके सोनी,सतीश पटेल,सचिन पाठक,आदित्य पटेल,श्याम नायक,मोनू शर्मा,संदीप राजपूत,विक्की तिवारी,योगेन्द्र पटेल,अंशुल जैन,चिंटू बिलवार,दीपक पटेल,शुभम पटेल,आशीष माधवानी,राजा जैन,संदीप विश्वकर्मा,जितेंद्र ठाकुर,राजेश राजपूत,सीताराम रजक,दीपक शास्त्री,टिन्नू तिवारी,संदीप पटेल,सोनू बड़कुर,गणेश पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ