तेदूखेड़ा-: स्थानीय अग्रवाल भवन तेन्दूखेड़ा मै वैश्य महासम्मेलन तहसील तेन्दूखेड़ा की बैठक वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष चौधरी अजय जैन जी की मुख्य उपस्थिति में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन का कलेंडर का विमोचन किया गया। वरिष्ठ संरक्षक डॉ. प्रकाश जैन, महीष मोदी ने अपने उद्धबोधन के माध्यम से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुऐ संगठन के रचनात्मक, सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष अजय जैन द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं संगठन के विस्तार आदि पर अपने विचार रखे। तहसील अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, राजेश जैन वरियावाले, राजेश राय, महेश साहू, राकेश सेठ वरियावाले, विनोद नगरीया, संजय स्वदेशी , मुकेश जैन, डॉ. संजय साहू, रजनीश जैन, मुंन्ना साहू , रमा गुप्ता ,समीर साहू, धर्मेंद्र सोनी, माखन अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश कठल, अशोक सोनी, सुरेन्द्र साहू जी पटवारी, श्रीमती अर्चना , श्रीमती सरला अग्रवाल, स्वदेशी, श्रीमती राज जैन, श्रीमती आंनद धारा जैन, श्रीमती रानू अग्रवाल ,श्रीमती नीतू अग्रवाल,श्रीमती रंजना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल सहित बड़ीसंख्या में वैश्य महासम्मेलन के सदस्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ