Narshingpur-:यूनिटी कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रेरणादायक प्रयास : सुमनलता पटेल। The state halchal News

गोटेगांव-: मणीनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के जन्म जयंती सेवा सप्ताह के अंतर्गत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ गोटेगांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को खेलों में प्रोत्साहित करना और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सुमनलता पटेल ने विधिवत पूजन करके किया। इस दौरान क्षेत्र की प्रमुख महिला हस्तियां और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैचों में महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले मैच में जिमखाना जबलपुर और एमएच जबलपुर की टीमें आमने-सामने थीं। जिमखाना जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। एमएच जबलपुर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में जीत हासिल की।
दूसरे मैच में एसकेएमजी नरसिंहपुर और राइजिंग स्टार जबलपुर के बीच मुकाबला हुआ। एसकेएमजी ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। जवाब में, राइजिंग स्टार जबलपुर 15 ओवर में 97 रन ही बना सकी, और एसकेएमजी नरसिंहपुर विजयी रही।

महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला और पुरुष क्रिकेट का शुभारंभ आज

रविवार को फाइनल मुकाबला एसकेएमजी नरसिंहपुर और एमएच जबलपुर के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा, जिसमें पहला मैच पुणे और एमएच जबलपुर के बीच खेला जाएगा।

इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की मिसाल

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम करते हुए अनेकों महिला अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुईं। इनमें श्रीमती अंजलि शाह एडिशनल कलेक्टर,श्रीमती मृगाखी डेका पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर, सुश्री राम सिया भारती विधायक, बड़ा मलहरा,भावना मरावी एसडीओपी, देवंती परते एसडीएम, वर्षा झारिया सीईओ,
श्रीमती रश्मि बौहरे, सुश्री मिनी विश्वकर्मा उपयंत्री नपा, अंपूर्णा कोष्टा प्राचार्या, गोटेगांव, रितु जैन प्राचार्या,श्रीमती सीमा भट्ट प्राचार्या, सुनीता यादव (जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, पूनम जितेंद्र ठाकुर नपा अध्यक्ष, अंजनी दीपक सोनी नगर मंडल अध्यक्ष,  श्रद्धा पंकज चौकसे नपा उपाध्यक्ष,आरती सतीश पटेल, जप. अध्यक्ष,जानकी दादूराम पटेल जपा. उपाध्यक्ष, गोटेगांव,प्रियंका राहुल खेमरिया (सरपंच, गोटेगांव खेड़ा)प्रतिज्ञा परिहार (जप.अध्यक्ष, करेली, सुशीला ममार नपाध्यक्ष करेली, डॉ. श्रीमती वंदना आर्य,श्रीमती दुर्गा आर्य, पार्षद पूजा राजू राजपूत, नमिता कमल पटेल, संगीता सतीश अग्रवाल,वर्षा जगदीश श्रीवास,माया बिहारी चंदोरिया,कलावती दीनू छिरा,कविता माधवानी के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह रहे मौजूद 

 इंजी. सरदार सिंह पटेल,पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, पूर्व विधायक हाकम सिंहचढ़ार, बसंत उपाध्यक्ष, मुकेश पटेल,पंकज चौकसे,देवदत्त पचौरी, रम्मू पटेल,दादूराम पटेल,आदित्य सिंह पटेल, राजू राजपूत, सतीश पटेल, अर्जुन मालगुजार, संदीप पटेल,मोनू शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, विनोद पटेल, मनीष जैन आदि मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ