श्रद्धेय भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बीर बाल दिवस, को प्रत्येक बूथ पर बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें- देवेंद्र सिंह नरवरिया
भिण्ड| भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के संगठनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला इकाई की अवंती बाई गार्डन भीम नगर चौराहा पर, आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठनत्मक कार्यक्रमों के निमित् सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस के निमित के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की। आयोजन किया जाना है। जिले के समस्त 29 मंडलों के 1470 बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपरीता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक एवं सह: संयोजकों को नियुक्त किया गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती (25 दिसम्बर) को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। अत्यंत हर्ष का विषय है कि यह वर्ष श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, केन्द्रीय मंत्रीगण एवं एनडीए के वरिष्ठ नेतागण सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति 25 दिसम्बर, 2024 को नई दिल्ली स्थित समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे एवं भजन कार्यक्रम में भाग लेंगे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर- सुशासन दिवस पर निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है-, पार्टी जिला अध्यक्ष श्री नरवरिया ने संगठनत्मक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जायेगा स्मृति सभा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाये। केन्द्रीय टीम द्वारा प्रदान की गई दो चयनित कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागियों के द्वारा किया जाएगा। बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा के संस्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में स्मरण कर उनके प्रमुख योगदानों पर चर्चा की जाए। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हों, उन्हें सम्मानित किया जाये । मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपाके झंडे और तख्ती लेकर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा की निकाली जाए। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाए। जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाए, जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा। प्रदर्शनी का डिजाइन प्रदेश द्वारा साझा किया जाएगा। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन, राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए कार्यों और उनके प्रेरक व्यक्तित्व के बारे में स्थानीय भाषाओं में अखबारों में लेख लिखे जाएं और ब्लॉग प्रकाशित किए जाएं। जिला स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को चयनित कर यह कार्य किया जाये।जिला और मंडल पदाधिकारियों के द्वारा अनिवार्य रूप से अटल जी के योगदान और विरासत एवं वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर सोशल मीडिया पोस्ट करवाना है।.अटल जन्म शताब्दी के लिये लोगों की प्रतियोगिता की शुरूआत की जाएगी,जिसके अंतर्गत युवाओं और आम जनता को कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रतिभागी अपना लोगो डिज़ाइन अभियान वेबसाइट के माध्यम से जमा कर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता के डिजाइन को अभियान लोगो के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
अभियान का विशेष वेबपेज बनाया जाएगा, जिसके द्वारा अभियान गतिविधियों की जानकारी साझा की जाएगी और अटल जी के जीवन और सुशासन के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी।श्रद्धेय अटल जी की सरकार में पोखरण-2 का परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, एनडीए की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत, स्वर्णिम चर्तुभुज योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं ऐतिहासिक रही हैं। वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा आपको शीघ्र भेजी जायेगी। पार्टी जिला अध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि वीर बाल दिवस - 26 दिसंबर
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को "वीर बाल दिवस' को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। 9 जनवरी, 2022 को गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर- वीर बाल दिवस पर निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है- मंडल स्तर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया जाये, जहां साहिबजादों के चित्र लगाये जायें एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जाये।
सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारे में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण हो। जिला एवं मंडलों में प्रभात फेरी का आयोजन हो, जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाये।जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन हो। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन हो। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त जी शर्मा द्वारा सुशासन दिवस एवं वीर बाल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के समन्वय की दृष्टि से, जिला स्तर पर गठन किया गया है जिसमें सुशासन दिवस के जिला संयोजक उपेंद्र शर्मा सहसंयोजक बजरंग सिंह भदौरिया सहसंयोजक श्रीमती रश्मि खटीक बीर बाल दिवस के संयोजक मनोज अनंत सहसंयोजक राजेंद्र भामणी, देवेंद्र अरोड़ा को नियुक्त किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष श्री केशव सिंह भदोरिया जी ने बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में कहा की पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में केंद्र में पहली बार सरकार बनी जिन्होंने गांव और शहर के विकास के लिए देश की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाओं को संचालित किया उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने व्यक्तित्व से राजनीतिक क्षेत्र में नई मिसाल काम की उन्होंने कहा की जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना किसान क्रेडिट कार्ड और सिंचाई के लिए नदी जोड़ परियोजना को प्रारंभ किया श्रद्धा अटल जी का व्यक्तित्व और उनके विचार और सिद्धांत सब कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक बनेंगे उन्होंने पार्टी के संगठन पर्व चुनाव अभियान के तहत समस्त नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि अपने-अपने बूथ पर संगठन आत्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए अपनी विचारधारा को लेकर सर्वव्यापी और समावेशी का संकल्प लेकर कार्य करें तक की आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस राष्ट्रीय निर्माण में मजबूती के साथ सरकार के रूप में आकर कार्य करें हम पर बहुत बड़ बहुत बड़ी पूर्ण कर्तव्य और निष्ठा के साथ अपने मंडलों का संगठन विस्तार के लिए निर्वाह करते हुए आगामी कार्यक्रमों को मजबूत बनाते हुए आगे बढ़े। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज अनंत एवं आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
पवन शर्मा संवादाता (भिंड)
0 टिप्पणियाँ