Damoh-: बांदकपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उप तहसील बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। The State Halchal News

दमोह -: बांदकपुर क्षेत्र के युवाओं के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दो मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है जानकारी के अनुसार बांदकपुर, बम्होरी, सलैया, आदि ग्रामों के युवाओं ने गुरुवार के दिन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बांदकपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बांदकपुर को उप तहसील बनाने की मांग की गई है समाजसेवी रवि ठाकुर ने बताया कि अभी बांदकपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसमें सुविधाओं का अभाव है तथा उपचार के लिए ग्रामीणों को 20 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है तो वहीं किसानों को राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता है यदि बांदकपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उप तहसील की व्यवस्था की जाती है तो 15 से 20 गांव के निवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में रवि सिंह ठाकुर, मुकेश ठाकुर सरपंच मुडारी, तखत सिंह सरपंच पिपरिया, राकेश सेन, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह (बम्हौरी) अमर सिंह, हर्श दुबे, यशपाल ठाकुर, लखन अहिरवार, घनश्याम सेन, देवेन्द्र बंसल, मनीष ठाकुर, मनीष रैकवार, विनोद रैकवार, पुष्पेंद्र ठाकुर (हलगज) की मौजूदगी रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला दमोह (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ