Damoh -: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़े भाई बहन को स्थानीय लोगों ने डायल 100 और 108 की मदद से लाया गया दमोह जिला अस्पताल। The State Halchal News

दमोह -: जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप करौंदी के पास हुए सड़क हादसे में देर रात सड़क पर पड़े बाइक सवार भाई बहन घायलों को इलाज के लिए हंड्रेड डायल और 108 के द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर मधुर चौधरी द्वारा किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि भाई सचिन रैकवार के पैरो में गंभीर चोटें आने पर हालत गंभीर है, वहीं बहन शिवानी को भी गंभीर चोटे आने पर इलाज जिला अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजी रैकवार पिता का नाम बताया जा रहा है, बनवार के निवासी हैं। यह घटना बांदकपुर चौकी क्षेत्र के करौंदी के पास की बताई गई है, मौके पर बांदकपुर चौकी से पुलिस भी पहुंची थी और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उठाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया
संवाददाता - रामबाबू पटैल जिला दमोह (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ