भोपाल-:भोपाल दीन दयाल कॉलोनी कराटे क्लास प्रशिक्षिका अंजली सैनी एवं कराटे टीम द्वारा नारियल खेड़ा भगत सिंह चौराहा पर शिक्षा से संबंधित रंगोली बनाई। शिक्षा के महत्व,बाल विवाह, घरेलू हिंसा के मुद्दों पर कराटे खिलाडियों ने रंगोली के माध्यम से समाज को जागरुक करने का प्रयास किया। प्रशिक्षिका अंजली सैनी ने बताया कि समाज में लड़कियों , महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को समाज के बीच रखना ताकि लोग समझे और अपराधों पर रोक लगाई जाए। अंजलि ने बताया की यह कार्य तिनका संस्था के मार्गदर्शन मे किया समाज में लड़के लड़कियों को बराबरी का दर्जा मिले,लड़कियों ओर महिलाओं का सम्मान हो।और जिन लोगों ने रंगोली देखी तो उन्होंने बोला कि आप इतने छोटे छोटे बच्चे होकर इतनी अच्छी चीजें समझा रहे हो ,आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हो।और साथ ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की कामना की
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ