मैहर-: जिला के सरस्वती शिशु मंदिर जिला मैहर में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता सतना जिला एवम मैहर जिला के सभी सरस्वती स्कूल के छात्र छात्राओं की सहभागिता में कार्यक्रम के मुख्यातिथि एस डी एम रामनगर आरती यादव, अध्यक्षता राजललन मिश्र, व्यवस्थापक सुरेंद्र अग्रवाल, समिति अध्यक्ष बक्सा राम, जिला बैठक प्रमुख श्यामा चरण, प्राचार्य विजय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य आनंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र सिंह मंजू सर, आदि की गरिमारूपेन उपस्थिति में दीप प्रज्जवल्न कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य जी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया रामनगर एस डी एम आरती यादव जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि एक विधार्थी के सच्चे हितैषी उनके अभिभावक गुरु होते होते है। माता पिता बच्चो को केवल एक बार रोते हुए देखते है वह जब बच्चा जन्म लेता है इसके बाद कोई भी माता पिता अपने बच्चो को रोता हुआ नही देखना चाहते हर माता पिता गुरु चाहता है कि उनका बालक हमसे भी कई गुना आगे उच्चतर शिखर पर अग्रसर हो किंतु आज के समय में यह विडम्बना है कि बालक जब कुछ बन जाता है तो वह अपने माता पिता गुरु के द्वारा किए गए त्याग को भूल कर उनकी ही अवहेलना करने लगता है। इस संदर्भ में उन्होंने एक सारगर्भित कहानी के माध्यम से सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधन प्रदान किया।रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम कहती है कि वास्तव में सरस्वती शिशु मंदिर में जो यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिसमे व्यक्तिगत गीत, रंगोली, निबंध, प्रश्न मंच ,गीता पाठ, चित्रकला ,मूर्ति कला, तात्कालिक भाषण, वंदे मातरम, स्वर चिता कविता, मानस प्रथमाक्षरी, एकल भजन, शास्त्री गायन, तबला वादन, एकल अभिनय, शास्त्री नृत्य , पत्र वाचन ,कक्षा कथन आदि प्रतियोगिताएं संयोजक आचार्य शीला दुबे, आरती ठाकुर, शशि सिंह, विनोद शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह, आशीष गौतम, संत प्रसाद तिवारी, ज्योति गुप्ता, सुषमा श्रीवास्तव, सुभाष यादव, शुभांजली गर्ग, ज्योति परोहा, आकांछा दिवेदी, अनिरुद्ध चतुर्वेदी, राधारानी दिवेदी, रोहित तिवारी, संतोष गौतम, कुमुद शुक्ला, रोशनी चौरसिया, संदीप त्रिपाठी, आदि विद्यालय के आचार्य गण के सहयोग के द्वारा कक्षा 4 से 12 वी तक के 430 प्रतिभागी का भाग लेना अपने आप में सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजललन मिश्रा जी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसकी संस्कृति से होती है। निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान अर्जित छात्रों का चयन किया गया।आए हुए समस्त लोगो का आभार प्रकट प्रधानाचार्य आनंद तिवारी ने किया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ